सच की पुड़िया में झूठ बेचता है (MASANAVI)




गाली-गाली खेलते, टीवी पर पहुँच गया
कोट-टाई पहनकर, रिपोर्टर बन गया
*
फिर हुकमरानों के हाथ बिक गया, अमीर बन गया
आँख पर पट्टी बाँधकर, तलवा चाटने में लग गया
*
सच की पुड़िया में, झूठ पैक करने लगा
चिल्ला-चिल्लाकर, सरेआम बेचने लगा
*
जब सच का लेबल उतर गया, बिकना हो गया
'राष्ट्रहीत', 'देशभक्ति' का लेबल लेकर पहुँच गया
*
मालिक ख़ुश हुआ, मोहरा उसे अच्छा मिला
इस तरह रिपोर्टर को, राष्ट्रीय सम्मान मिला
*
अब वह दुगनी उत्साह से गाली-गलौज करता है
मालिक के तलवे चाट-चाटकर पेट अपना भरता है
*
देशभक्ति कभी राष्ट्रहीत का, पुड़िया-पुड़िया करता है
ग़र चुनाव आ जाए , मज़हबी भाषा बोलता है
*
दिन-रात अपने मालिक का नाम जपा करता है
विरोध करने वालों को 'देशद्रोही' कहा करता है

                                          राहुल सिंह 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या आप एक कार्यकर्ता को याद रखना चाहेंगे?

*वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत दोष और उनका इलाज़*

रामरूप मेहता : अद्भुत योद्धा