संदेश

सितंबर 10, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Memories from childhood-II

चित्र
                    यादें.... बचपन की -II इसके पहले भाग में मैंने अपने बचपन के दिनों के एक रोचक घटना का उल्लेख किया था । इस भाग में एक और घटना का उल्लेख करने जा रहा हूँ ।  गाँव में हमारी दोस्तों की मंडली हुआ करती थी ,जिसे लोग बच्चा पार्टी बुलाया करते थे । हमारी मंडली की खास बात यह थी हम अपनी जरूरतों को स्वयं पूरी करने में सक्षम थे । हमारी जरूरतें जैसे गेंद ,लकड़ी का बल्ला ,विकेट कभी -कभी मिथुन दा ,अजय देवगन ,अक्षय कुमार की मार -धाड़ से भरपूर फिल्मों को देखने के लिए V.C.R आदि । हमारी पार्टी तब सक्रिय होती थी जब गाँव में किसी के घर कुछ काम चल रहा हो ,जैसे जब किसी के यहाँ फर्नीचर का काम चल रहा होता था तब हम बल्ला ,विकेट बनवाने पहुंच जाया करते थे । जब कही किसी के खेत में धान की बुवाई होती थी तो हम धान मांगने पहुंच जाते थे। धान ना मिलने पे गाते थें -                                        "आल -आल बकरी ,तुम्हारा सब धान खखरी " और तब तक गाते थे जब तक हमें धान मिल न जाये। और धान इकट्ठा करके दुकान में जा कर बेच आते थें। धान के बदले मिले पैसों को अपने पार्टी फण्ड में रख देते