संदेश

दिसंबर 13, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फिर से की जा रही है बात विकास की...

चित्र
 हाँ, फिर से की जा रही है  बात विकास की वही विकास जो है किसानों के गले में पड़नेवाला रेश्मी फाँसी का फंदा वही विकास जो पैदा करता है स्थिति 'आगे कुआँ पीछे खाई' का अगर इसका साथ दो तो खोते हो अपना जमीं जिस पर लगता है फैक्ट्री जो हवा में घोलता है धुँआ नदी में घोलता है ज़हर अगर करते हो इसका विरोध तो कहलाते हो प्रगति के राह में रोड़ा और कभी-कभी देशद्रोही भी                                   ~  राहुल सिंह