संदेश

जून 22, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बातें बड़ी -बड़ी (story)

चित्र
                      बातें  बड़ी -बड़ी  स्टेशन पर काफी भीड़ थी। यात्री प्लेटफम पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी घोषणा हुई “यात्रीगण कृप्या ध्यान दे। जयपुर से अहमदाबाद को जाने वाली आला-हजरत एक्स्प्रेस कुछ ही समय मे प्लेटफर्म संख्या 4 के बजाए 3 पर आ रही है। आपकी असुविधा के लिये हमे खेद है”। यह सुनकर लोग प्लेटफार्म संख्या 3 कि ओर तेजी से बढने लगे। कुछ समय के बाद ट्रेन भी वहाँ पहुंच गयी। लोग शिघ्रता से उस पर चढने का प्रयास करने लगे। मै भी बहुत दिक्कतों के बाद रिजर्वेशन अनुसार कोच संख्या 6 में चढ पाया। रिजर्वेशन कोच में भी काफी भीड़ थी । जेनरल कोच में पर्याप्त जगह न होने के कारण लोग शयनयान कोच में आ गए थे। मेरे सीट पर भी पहले से चार व्यक्ति बैठे हुए थे। मैंने उनसे हटने का आग्रह किया। उनलोगो ने मुझसे कहा कि उन्हे अगले स्टेशन तक ही जाना है मैं इसी मे ही एडजस्ट कर लूँ । उन से जोर जबरदस्ती का कोइ फायदा न था अत: मै भी किसी तरह उनके बीच घुस कर बैठ गया और टी.टी.ई का इंतजार करने लगा। अब ट्रेन भी चल पड़ी थी , लोग भी स्थिर हो चुके थे। मेरे पास बैठे लोग किसी विषय पर चर्चा कर रहे थे। विषय