संदेश

फ़रवरी 17, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रामरूप मेहता : अद्भुत योद्धा

चित्र
                         रामरूप मेहता : अद्भुत योद्धा  बिहार के अखबारों से इस वक्त नीतीश कुमार एवं जीतनरम माँझी के जोड़-तोड के खबरों के अलावा एक बहुत ही रोचक खबर आ रही है, वो है बिहार राज्य की फिल्मी दुनिया के इतिहास मे पहली बार मगही भाषा मे बनने जा रही फ़ीचर फिल्म "अजगुत जोधा"| इससे पहले केवल भोजपुरी एवं मैथिली भाषा मे ही फिल्मे बनती आ रहीं थी| यह फिल्म चर्चा मे इसलिये भी है क्योंकि इस फ़ीचर फिल्म की कहानी एक क्रांतिकारी एवं सामाजवादी नेता 'रामरूप मेहता' के जीवन के इर्द-गिर्द घूमेगी| जब की अभी तक भोजपुरी फ़ीचर फिल्मों के निर्देशक केवल "मशाला" ही पर्दे पर परोसते आ रहे है| समीक्षकों का मनना यह है की इससे बिहारी फिल्मों को एक नई दिशा मिलेगी|  फिल्म की कहानी एवं रामरूप मेहता का लघु जीवन दर्शन: "रामरूप मेहता" मगध के बेहद लोकप्रिय सामाजवादी नेता थे|बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला के बिरहरा गाँव के  एक किसान परिवार मे जन्मे मेहता जी अपने तीनो भाइयों मे सबसे बड़े थें| माता के गुजर जाने के बाद अपने पिताजी के जिम्मेदारियों को खुद लेते हुए अपनी पढ़ाई