मुझे फिर गिरने न दिया जाए(GAZAL)


महे को आफ़ताब से मिलने न दिया जाए
फ़लक पर रौशनी को बिखरने न दिया जाए
*
हर तरफ़ ख़ामोशी व ख़ामोशी छाई है
है सारी कोशिश कि बोलने न दिया जाए
*
महक़मा पहुचते ही क़दम लड़खड़ाने लगे
सम्भाल साक़ी मुझे कि फिर गिरने न दिया जाए
--राहुल सिंह 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिमी-राकेश (लप्रेक)

मिट्टी का सामान बनाना कितना मुश्क़िल?

क्या आप एक कार्यकर्ता को याद रखना चाहेंगे?