गीत/GEET
# गीत #
छीन गया है आशियाना
छीन गया है मुँह का निवाला
हो गया हूँ मैं बेतहाशा
ऐ मेरे मौला तू ही बता
जब भी दो कदम
आगे है हमने बढ़ाया
सीमाएँ बाँध दी गयी है
आसमां में भला अब
कैसे उड़े कोई परिंदा
आसमाँ भी बाँट दी गई है
मेरा आशियाँ छीन गया है
जाऊँ अब मैं कहाँ
ऐ मेरे मौला तू ही बता ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें