जिम्मेदार कौन ?
जिम्मेदार कौन ?
आज तेरे और मेरे बीच बढ़ते फासले का जिम्मेदारकौन है ?
कौन है? जिसने मेरे सिर को तेरे गोद से हटाकर
तकये पर टिकाया
कौन है? जिसने मुझे तुझसे प्रश्न करना सिखाया
वो कौन है? जिसने तेरे और मेरे बीच यह
दूरियाँ बढ़ाया
क्या वो ? जिसे हमने बड़े धूम-धाम से
अपने घर का सदस्य बनाया
क्या वो ? जिसे तुमने अपने हाथों का
कंगन पहनाया
क्या वो ? जिसे तुमने अपने हाथों से
तिजोरी का चाभी थमाया
या फिर मैं. जिसे तुमने हर संकट से बचाया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें